Beautiful Happy Anniversary Hindi Shayari, Status, Quotes, and SMS for all रब ना करे कभी तुम्हें खुशियों की कमी हो, तुम्हारे क़दमों के नीचे फूलों की जमीं हो, आंसू ना हो तुम्हारी आँखों में कभी, अगर हो तो वो खुशियों की नमी हो। सालगिरह मुबारक हो! ये तेरी मोहब्बत का असर लगता है, दरिया भी मुझको समंदर लगता है, एहसास ही बहुत है तेरे होना का, मेरा घर दुआओं से भरा लगता है। सालगिरह मुबारक! दिलों के मेल से बनता है, ये शादी का रिश्ता, सदा बना रहे ऐसा हीं आपका रिश्ता, यही है हमारी शुभेच्छा। शादी की सालगिरह की लाखों बधाईयाँ। गहरा है ये शादी का रिश्ता, है बन्धन प्यारे दो दिलों का, है हमारी शुभकामना आपके सालगिरह के सुअवसर पर यही, बना रहे आप दोनो का साथ सदा यूँ हीं!! ||शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको || फूल बनकर मुस्कुराना है जिंदगी मुस्कुरा के गम भुलाना है जिंदगी जीत के कोई खुश हुआ तो क्या हुआ हार कर भी खुशियाँ मनाना है ज़िन्दगी। सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें हर मुश्किल में साथ एक-दूसरे को पायें, हँसते-हँसते जिंदगी सवारें, दुआओं में याद रखते हैं हम हरदम, खुश रहना हमेशा बस यही चाहते हैं हम। ...
Hindi and English Sher Shayari or poetry for all. Love, Birthday, Anniversary, breakup, girl, boy, women, men, chield, festival quotes